IPL फ्रेंचाइजियों द्वारा दुनियाभर की टी20 लीग में टीमें खरीदने पर भड़का यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- ये अन्य बोर्ड्स के लिए खतरे की घंटी....
हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी की हंड्रेड टीमों में स्टेक लेने की खबर आयी थी। ऐसे खबरें है कि GMR ग्रुप, जो कि आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के मालिक है, वो सदर्न ब्रेव टीम इन द हंड्रेड में हिस्सेदारी खरीद रहेहै। यह संभावित रूप से अन्य आईपीएल टीमों के लिए…
हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी की हंड्रेड टीमों में स्टेक लेने की खबर आयी थी। ऐसे खबरें है कि GMR ग्रुप, जो कि आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के मालिक है, वो सदर्न ब्रेव टीम इन द हंड्रेड में हिस्सेदारी खरीद रहेहै। यह संभावित रूप से अन्य आईपीएल टीमों के लिए भी इसी रास्ते पर चलने के दरवाजे खोल सकता है। ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल (Ian Chappell) का मानना है कि दुनिया भर की अन्य लीगों में आईपीएल फ्रेंचाइजी की शुरुआत खतरे का संकेत है। चैपल का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो खिलाड़ी अपनी इंटरनेशनल टीमों के बजाय अपनी फ्रेंचाइजी के प्रति अधिक मजबूर होंगे।