मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ 5 T20I मैचों की सीरीज से पहले मंगलवार (6 दिसंबर) को मुंबई पहुंच गयी। मुंबई पहुंचने के पश्चात ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभ्यास भी प्रारम्भ कर दिया है, जिसकी जानकारी ऑस्ट्रेलियन वोमेन क्रिकेट ने अपने अधिकृत ट्विटर अकाउंट द्वारा दी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरआत दिसंबर 9 (शुक्रवार) को मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम पर होगी। सीरीज के पहले दो मैच इसी स्टेडियम पर खेले जायेगे, वहीँ बाकी के 3 मैच मुंबई के ही ब्रबोर्न स्टेडियम पर खेले जाएंगे।
We’re arrived in Mumbai! pic.twitter.com/CvaZUAW21U
— Australian Women's Cricket Team (@AusWomenCricket) December 6, 2022
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान ), स्मृति मंधाना (उपकप्तान ), शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेट-कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेट-कीपर), हरलीन देओल।
ऑस्ट्रेलिया टीम: किम गर्थ, फीबी लीचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, एश्ले गार्डनर, एलिसे पेरी, निकोला केरी, एनाबेल सदरलैंड, एलिसा हीली (कप्तान), बेथ मूनी, डार्सी ब्राउन, हीदर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट