अफगानिस्तान दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अक्षर ने गुलबदीन नायब को आउट करते हुए टी20 में अपने 200 विकेट पूरे किये। अक्षर ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 4 ओवर में 17 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
मार्च 2013 में अपना टी20 डेब्यू करने वाले अक्षर ने 200 विकेट पूरे करने के लिए 232 गेम खेले। 29 वर्षीय की इस फॉर्मेट में बेस्ट गेंदबाजी 21 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। बल्ले से अक्षर ने टी20 में 22.52 की औसत से 2,545 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 134.65 का है। इस दौरान उन्होंने पांच अर्द्धशतक लगाए हैं। टी20 में 200 विकेट और 2,000 रन बनाने वाले एकमात्र अन्य भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं। उनके नाम इस प्रारूप में 3,382 रन के अलावा 216 विकेट भी हैं।
Axar Patel in Last 6 T20Is (Bowling)
— (@Shebas_10dulkar) January 14, 2024
4-0-17-2 vs AFG*
4-0-23-2 vs AFG
4-0-14-1 vs AUS
4-0-16-3 vs AUS
4-0-37-1 vs AUS
4-0-25-1 vs AUS
#INDvAFG