भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार (14 जनवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 150वां मुकाबला है और इस फॉर्मेट में इतने मैच खेलने वाले वह पहले पुरुष खिलाड़ी बने हैं।
रोहित के बाद आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। जिन्होंने अभी तक 134 मैच खेले हैं। बता दें कि रोहित ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस सीरीज से इस फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में वापसी की है।
रोहित ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल प्लेइंग इलेवन में आए हैं और शुभमन गिल और तिलक वर्मा बाहर गए हैं।
टीमें:
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
Most T20Is Played
— CricBeat (@Cric_beat) January 14, 2024
150 - Rohit Sharma*
134 - Paul Stirling
128 - George Dockrell
124 - Shoaib Malik
122 - Martin Guptill
121 - Mahmudullah#INDvAFG