पाकिस्तान के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने गुरुवार (2 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बाबर ने 66 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रनों की पारी खेली।
बाबार एक मैदान पर तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने करांची के नेशनल स्टेडियम में दो टेस्ट शतक और वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल मे एक-एक शतक जड़ा है।
इससे पहले साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने एडिलेड ओवल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है।
Men to score hundreds in all 3 international formats at one venue
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) September 23, 2022
Faf du Plessis at Wanderers, Johannesburg
David Warner at the Adelaide Oval
Babar Azam at the National Stadium, Karachi