बाबर आजम ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत कल से डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले मैच के साथ होगी। वहीं इस समय चर्चा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर भी है। बाबर और उनकी टीम पहली बार भारत के दौरे पर है और उन पर…
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत कल से डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले मैच के साथ होगी। वहीं इस समय चर्चा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर भी है। बाबर और उनकी टीम पहली बार भारत के दौरे पर है और उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी काफी है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी कप्तान इतिहास रच देंगे।
बाबर आजम किसी भी वर्ल्ड कप एडिशन की शुरुआत वनडे रैंकिंग में नंबर 1 के रूप में करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बनकर करेंगे। बाबर वर्तमान समय में 857 अंकों के साथ आईसीसी ओडीआई बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर है। वहीं पाकिस्तानी टीम की बात की जाए तो वो वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ करेगी।
History: Babar Azam is the first ever Pakistan batter to start any World Cup edition as No. 1 in the ODI rankings #WorldCup2023 #CWC23 pic.twitter.com/G2TLNUBAHh
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 4, 2023
वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।