VIDEO: पाकिस्तान के नंबर 1 बनने के बाद बाबर आजम ने ऐसे बढ़ा टीम का जोश, कहा- हर बंदे का दिल
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज पर 3-0 से कब्जान करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में पाकिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो…
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज पर 3-0 से कब्जान करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में पाकिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें कप्तान बाबर आजम साथी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियों में बाबर ने कहा, “ आज हम नंबर 1 बने हैं अपनी मेहनत की वजह से, मेहतन, उतार-चढ़ाव, इमोशन सब है जिंदगी में। लेकिन इस टीम में जो एक यूनिटी थी , वो नहीं टूटी। बड़ा कुछ हुआ है लेकिन हमारी जो ये बॉन्डिंग है, इसी से हम ऊपर आए है। हर बच्चे का दिल साफ है, किसो का कोई नहीं है, कोई ऐसा नहीं सोचता कि उसने किया मैंने क्यों नहीं किया। हर कोई एक दूसरे के प्रदर्शन से कुछ रहता है और ऐसा ही रहना चाहिए।
बाबर ने आगे कहा, “ इस जीत के एन्जॉय करेंगे, लेकिन 4 दिन बाद हमारा एशिया कप शुरू है, वो लाजमी जहन में रखना है।
बता दें कि पाकिस्तान अपना पहला मैच 30 अगस्त को नेपाल के खिलाफ मुल्तान में खेलेगी।