स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वालों को बाबर आजम ने दिया करार जवाब, कही ये बड़ी बात
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को अपने स्ट्राइक-रेट को लेकर हमेशा आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है। अब उन्होंने इस चीज पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि, वह सामान्य चीजों का सहारा लेने के बजाय अपनी ताकत पर टिके रहना पसंद करते हैं।
…
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को अपने स्ट्राइक-रेट को लेकर हमेशा आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है। अब उन्होंने इस चीज पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि, वह सामान्य चीजों का सहारा लेने के बजाय अपनी ताकत पर टिके रहना पसंद करते हैं।
बाबर ने कहा कि, "लोग इन दिनों मेरे स्ट्राइक-रेट के बारे में बहुत बात कर रहे हैं। लोग चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं और छक्के मारूं, लेकिन यह मेरी ताकत नहीं है। मैं अपनी ताकत पर कायम रहने और हर दिन बेहतर होने की कोशिश करता हूँ।" बाबर का यह बयान रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में पेशावर जाल्मी द्वारा मुल्तान सुल्तांस को 4 रन से हराने के बाद आया। बाबर पेशावर के कप्तान है।
29 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 286 मैच खेले है और 129.40 के स्ट्राइक रेट की मदद से 10320 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक 85 अर्धशतक देखने को मिले है। टी20 क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 122 रन है।