बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान ने मिलकर बनाया गजब रिकॉर्ड,T20I में ऐसा करने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बनी
पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने मंगलवार (14 मई) को डबलिन में खेले गए तीसरे और आखिरी इंटरनेशनल में शानदार शतकीय साझेदारी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को 16 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद बाबर और रिजवान ने दूसरे…
पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने मंगलवार (14 मई) को डबलिन में खेले गए तीसरे और आखिरी इंटरनेशनल में शानदार शतकीय साझेदारी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को 16 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद बाबर और रिजवान ने दूसरे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की।
बाबर और रिजवान ने टी-20 इंटनरेशनल में साझेदारी में 3000 रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाली पहली जोड़ी बनी है। इसके अलावा दोनों ने इस फॉर्मेट में दसवीं बार शतकीय साझेदारी की। इस मामले में कोई और उनसे आसपास नहीं है। भारत के रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टी-20 इंटरनेशनल में पांच बार शतकीय साझेदारी की है।
Babar-Rizwan pair now have 3000 partnership runs in T20Is.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 14, 2024
First men's partnership to reach
1000 runs - Warner & Watson
2000 runs - Babar & Rizwan
3000 runs - Babar & Rizwan#IREvPAK
बाबर ने 39वां पचास प्लस स्कोर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और 42 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली। वहीं रिजवान ने 38 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े।
Most century partnerships in men's T20Is
10 - Babar Azam & Mohammad Rizwan
5 - Rohit Sharma & KL Rahul
4 - Rohit Sharma & Shikhar Dhawan
4 - David Warner & Aaron Finch
4 - Kane Williamson & Martin Guptill
4 - Tony Ura & Assad Vala