IPL 2024: पंजाब किंग्स को बड़ा तगड़ा झटका,एक साथ 6 स्टार खिलाड़ी SRH के खिलाफ मैच से हुए बाहर
पंजाब किंग्स आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है औऱ टीम को अपना आखिरी लीग स्टेज मैच रविवार (19 मई) को सनराइजर्स हैरदाबाद के खिलाफ खेलना है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार सैम कुरेन,जॉनी बेयरस्टो, कागिसो रबाडा. लियाम लिविंगस्टोन,शिखर धवन और क्रिस वोक्स इस मैच का…
पंजाब किंग्स आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है औऱ टीम को अपना आखिरी लीग स्टेज मैच रविवार (19 मई) को सनराइजर्स हैरदाबाद के खिलाफ खेलना है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार सैम कुरेन,जॉनी बेयरस्टो, कागिसो रबाडा. लियाम लिविंगस्टोन,शिखर धवन और क्रिस वोक्स इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
टीम के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा फोड़े की समस्या से झूझ रहे हैं और इलाज के लिए वापस साउथ अफ्रीका लौटेंगे। वहीं टूर्नामेंट की शुरूआत में कंधे में चोट के कारण बाहर चल रहे शिखऱ धवन भी आखिरी दो मैच नहीं खेलेंगे।
इग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन चोटिल होने के कारण, वहीं क्रिस वोक्स अपने पिता के निधन के चलते पहले ही इंग्लैंड लौट चुके हैं। पंजाब के कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन और जॉनी बेयरस्टो बुधवार (15 मई) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच के बाद इंग्लैंड लौट जाएंगे। बता दें कि इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है।