शाहीन अफरीदी ने तोड़ा उमर गुल का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बने
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मंगलवार (14 मई) को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटनरेशनल में अपने कोटे के चार ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस गेंदबाजी प्रदर्शन के…
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मंगलवार (14 मई) को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटनरेशनल में अपने कोटे के चार ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस गेंदबाजी प्रदर्शन के दौरान अफरीदी ने कुछ कीर्तिमान बना दिए।
टी-20 इंटरनेशऩल करियर में अफरीदी ने 13वीं बार एक मैच में तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं, जो किसी पाकिस्तान खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है। उन्होंने उमर गुल और शादाब खान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 12-12 बार यह कारनामा किया है।
RECORD ALERT: Shaheen Afridi has taken 3 or more wickets for the 13th time in his T20I career; MOST by a Pakistani.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) May 14, 2024
Taking 3 or more wickets most often for Pakistan in T20Is
13 SHAHEEN SHAH AFRIDI*
12 Umar Gul & Shadab Khan
11 Saeed Ajmal
10 Mohammad Amir
9 Haris Rauf#IREvPAK
इसके अलावा वह बतौर तेज गेंदबाज इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके अब 64 पारी में 86 विकेट हो गए हैं। अफरीदी ने उमर गुल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 60 पारी में 85 विकेट दर्ज हैं।
Shaheen Shah Afridi (86* wkts) is now 2nd most prolific pace bowler for Pakistan in T20Is after Haris Rauf (90 wkts).
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) May 14, 2024
Most Wickets by Pacers for PAK
90 Haris Rauf (64 inn)
86 SHAHEEN SHAH AFRIDI (64 inn)*
85 Umar Gul (60 inn)
63 M Amir (55 inn)
60 Hasan Ali (49 inn)#IREvPAK