बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल ही में सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। अब उनका कप्तानी से इस्तीफा देना क्या टेस्ट टीम को प्रभावित करेगा। अब इस चीज पर सऊद शकील (Saud Shakeel) ने कहा कि बाबर के पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम से इस्तीफा देने से टेस्ट टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
शकील ने कहा कि, "यदि कोई चयनकर्ता इस्तीफा देता है, तो यह उसका निजी फैसला है और बाबर का फैसला भी निजी है और व्हाइट बॉल क्रिकेट में है। इसलिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि दोनों चीजें अलग-अलग प्रारूपों से संबंधित हैं। रेड-बॉल टीम प्रभावित नहीं होगी, और हमने एक ग्रुप में अपने सेटअप में इस पर चर्चा नहीं की। टीम का माहौल अच्छा है।"
पाकिस्तान टीम की बात करें तो वो 7 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा। इंग्लैंड ने 2022 में जब पाकिस्तान का दौरा किया था तब उन्होंने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम का क्लीन स्वीप कर दिया था। ऐसे में पाकिस्तान इस बार इंग्लैंड को अपने घर में जीत हासिल ना करने के लिए पूरी कोशिश करेगी।