वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup 2024) के छठे मैच में इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट (Heather Knight) ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
ये इंग्लैंड का इस टूर्नामेंट में पहला मैच है। वहीं बांग्लादेश का दूसरा मैच है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने मुर्शिदा खातून की जगह दिलारा अख्तर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। छठा मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जा रहा है।
टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड की कप्तान नाइट ने कहा कि, "हम बल्लेबाजी करेंगे। हमने यहां ट्रेनिंग की है और प्रतियोगिता देख रहे हैं। आज के मैच में चार स्पिनर खिला रहे है।"
इंग्लैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: मैया बाउचियर, डेनिएल व्याट-हॉज, ऐलिस कैप्सी, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), डेनियल गिब्सन , सोफी एक्लेस्टोन, शार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लिन्से स्मिथ।
बांग्लादेश वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: शाथी रानी, दिलारा एक्टर, शोभना मोस्टोरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), ताज नेहर, शोर्ना एक्टर, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खान, नाहिदा एक्टर, मारुफा एक्टर।