मीरपुर में खेले जा रहे दूसर टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गवांए 7 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी 80 रन पीछे है। जाकिर हसन (2 रन) औऱ नजमुल हुसैन शांतो (5 रन) नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरे दिन भारतीय टीम बिना नुकसान के 21 रन के आगे खेलने उतरी थी। भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और चार विकेट सिर्फ 94 रनों के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने मिलक पारी को संभाला औऱ 159 रनों के साझेदारी की। हालांकि दोनों अपना शतक पूरा करने से चूक गए।
पंत ने 93 रन और अय्यर ने 87 रन की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने 314 रन बनाए और पहली पारी में 87 रनों की बढ़त हासिल की।
इंग्लैंड के लिए कप्तान शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम ने 4-4 विकेट, वहीं तस्कीन अहमद और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोमिनुल हक (84 रन) के शानदार अर्धशतक के दम पर 227 रन बनाए थे।