जोशुआ लिटिल आईपीएल में बिकने वाले आयरलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। आईपीएल 2023 के ऑक्शन में उन्हें मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम ने 4.40 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा। उनका बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख रुपये था।
23 साल लिटिल पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बतौर नेट गेंदबाज रूके थे। अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
23 साल के लिटिल ने टी-20 इंटरनेशनल में 39 विकेट चटकाए हैं। जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के के सुपर 12 मुकाबले में हैट्रिक भी ली थी।
गुजरात के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी लिटिल को खरीदने ने दिलचस्पी दिखाई थी।
Josh Little is the first Irish player to get an IPL contract.
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 23, 2022
Live Updates @ https://t.co/Q7V9K3qt7r#Cricket #IPL2023Auction #IPLAuction #IPL2023 pic.twitter.com/dShE3RQHl8