रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ने भारत की पहली पारी में 30 गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए।
अश्विन टेस्ट में 3000 रन और 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के दूसरे औऱ दुनिया के सिर्फ छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले रिचर्ड हैडली, शॉन पॉलक, कपिल देव, स्टुअर्ट ब्रॉड और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों ने यह कारनामा किया था।
सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले अश्विन दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने सिर्फ 88 टेस्ट मैच में ये कारनामा किया है। उनसे आगे सिर्फ रिचर्ड हैडली हैं, जिन्होंने 83 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था।
भारत के लिए कपिल देव ने 115 टेस्ट में यह कारनामा किया था।
Least Tests taken to reach 3000 runs + 400 wickets in Test
— (@Shebas_10dulkar) December 24, 2022
83 - Sir Richard Hadlee
88 - Ravi Ashwin*
103 - Shaun Pollock
115 - Kapil Dev
121 - Stuart Broad
142 - Shane Warne#INDvsBAN