टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में जीत के लिए मिला 95 रन का लक्ष्य, बुमराह,अश्विन और जडेजा के आगे बांग्लादेश हुई ढेर
बांग्लादेश ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य दिया है। पांचवें और आखिरी दिन 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम दूसरी पारी में 146…
बांग्लादेश ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य दिया है। पांचवें और आखिरी दिन 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम दूसरी पारी में 146 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ अंपायरों ने लंच की घोषणा भी कर दी। बता दें कि भारत ने पहली पारी में 52 रन की अहम बढ़त हासिल की थी।
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में ओपनिगंग बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने 101 गेंदों में 50 रन और मुशफिकुर रहीम ने 63 गेंदों में 37 रन लिए। इसके अलावा कोई औऱ खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ सका।
भारत के लिए दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह औऱ रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट और आकाश दीप ने 1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश टीम पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पहली पारी में अहम बढ़त हासिल की थी।
बता दें कि इस मुकाबले के पहले तीन दिन बारिश और मैदान गिला होने के कारण सिर्फ 35 ओवर का खेल ही हो पाया था।