Asia Cup से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर
एशिया कप 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है, लेकिन इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज इबादल हुसैन घुटने की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
बता दें कि इबादत…
एशिया कप 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है, लेकिन इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज इबादल हुसैन घुटने की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
बता दें कि इबादत हुसैन को पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने पर चोट लगी थी, जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि बांग्लादेश ने 10 दिन पहले जब एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था तब उसमें इबादत का नाम शामिल था, लेकिन इबादत अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं जिस वजह से अब उनकी रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी गई है। इबादत की जगह बांग्लादेश ने एशिया कप की टीम में 20 वर्षीय अनकैप्ड प्लेयर तंजीम हसन को शामिल किया है।
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख महेदी, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब, मोहम्मद नईम।