World Cup 2023: बांग्लादेश ने टीम का किया खुलासा, तमीम इकबाल को किया बाहर
बांग्लादेश ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को टीम से बाहर हो गए है। कीवी टीम के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में तमीम खेले थे। ऐसे में…
बांग्लादेश ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को टीम से बाहर हो गए है। कीवी टीम के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में तमीम खेले थे। ऐसे में उनका न चुना जाना हैरान कर देने वाला है। उन्हें क्यों नहीं चुना गया है। इस चीज का अभी तक पता नहीं लग सका है। वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन करेंगे। बांग्लादेश वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को धर्मशाला में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
बांग्लादेश की वर्ल्ड कप टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (उपकप्तान), महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद शोरफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब।