1st Test: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए दिया 174 रनों का लक्ष्य, ब्लेसिंग मुजरबानी ने झटके 6 विकेट
बांग्लादेश ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन जिम्बाब्वे को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन लंच से पहले बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 69…
बांग्लादेश ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन जिम्बाब्वे को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन लंच से पहले बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 69 रन, जाकेर अली ने 48 रन और मोमिनुल हक ने 47 रन की पारी खेली।
जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। इसके अलावा वेलिंग्टन मसाकादजा ने 2 विकेट, रिचर्ड नगरवा औऱ विक्टर न्याउची ने 1-1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 191 रन बनाए। जिसमें मोमिनुल हक ने 56 रन और शांतो ने 40 रन बनाए।
Blessing Muzarabani’s six-wicket haul has helped Zimbabwe bowl Bangladesh out for 191 & 255
The visitors need 174 to win.#BANvZIM pic.twitter.com/n2yxnGUVsE— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) April 23, 2025
इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ने 273 रन बनाकर पहली पारी में 82 रन की अहम बढ़त हासिल की थी। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज ब्रायन बैनेट ने 57 रन औऱ सीन विलियम्स ने 59 रन की शानदार पारी खेली थी।