SL vs BAN: लिटन दास ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, बांग्लादेश ने दूसरे T20I में श्रीलंका को दिया 178 रनों का लक्ष्य
कप्तान लिटन दास के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दाम्बुला के रनगिरी दाम्बुला इंटनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य दिया था। श्रीलंका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।
बांग्लादेश…
कप्तान लिटन दास के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दाम्बुला के रनगिरी दाम्बुला इंटनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य दिया था। श्रीलंका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।
बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ दोनों ओपनर 7 रन के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट गए। इसके बाद दास ने तौहीद हृदॉय के साथ पारी को संभाला। दास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के औऱ 1 चौका जड़ा। वहीं हृदॉय ने 25 गेंदों में 31 रन बनाए।
इसके अलावा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शमीम हुसैन ने 27 गेंदों में 48 रन बनाए। जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए बिनुरा फर्नांडो ने 3 विकेट, नुवान तुषारा और महीश तीक्षणा ने 1-1 विकेट लिया।