CWC 2023: 50 ओवर भी टिक नहीं सकी बांग्लादेश की टीम, पाकिस्तान को मिला 205 रनों का लक्ष्य
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच मंगलवार (31 अक्टूबर) को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश ने 50 ओवर में 204 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिये हैं। बांग्लादेश के…
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच मंगलवार (31 अक्टूबर) को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश ने 50 ओवर में 204 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिये हैं। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन महमूदुल्लाह रियाद ने बनाए जिन्होंने 70 गेंदों पर 56 रन बनाए।
महमूदुल्लाह के अलावा लिटन दास ने 64 गेंदों पर 45 रन और कप्तान शाकिब अल हसन ने 64 गेंदों पर 43 रन बनाए। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज़ मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं सका जिस वजह से बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर में 204 रनों पर सिमट गई।
पाकिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम रहे जिन्होंने तीन-तीन विकेट झटके। हारिस रऊफ ने दो विकेट चटकाए। वहीं इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। यहां से यह मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को 50 ओवर में 205 रन बनाने होंगे।