ट्रेंट बोल्ट इतिहास रचने से 2 विकेट दूर, वर्ल्ड कप इतिहास में न्यूजीलैंड का कोई क्रिकेटर नहीं पाया ये रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के पास बुधवार (1 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
बोल्ट अगर इस मैच में दो विकेट हासिल कर लेते हैं…
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के पास बुधवार (1 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
बोल्ट अगर इस मैच में दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। बोल्ट ने अब तक खेले गए 25 मैच में 48 विकेट लिए हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा ग्लेन मैग्राथ, मुथैया मुरलीधरन, मिचेल स्टार्क, लसिथ मलिंगा और वसीम अकरम ने ही किया है।
बोल्ट मौजूदा वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के तीसरे सबसे खिलाड़ी है, 6 मैच में उनके नाम 9 विकेट दर्ज हैं।