World Cup 2023: मुशफिकुर रहीम के ठोका पचासा, बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 246 रनों का लक्ष्य
NZ vs BAN, World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 11वां मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश ने विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) की शानदार अर्धशतकीय पारी…
NZ vs BAN, World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 11वां मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश ने विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 245 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिये हैं।
बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने 75 गेंदों पर 66 रन बनाए। वहीं शाकिब ने 40 और मेहदी हसन ने 30 रन की पारी खेली। महमूदुल्लाह ने भी आखिर में 49 गेंदों पर 41 रन बनाए, लेकिन इनके अलावा कोई भी दूसरा खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका जिस वजह से बांग्लादेश का स्कोर 245 पर न्यूजीलैंड ने रोक दिया।
न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं ट्रेंट बोल्ड और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट चटकाए। मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। यहां से अब यह मैच जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 50 ओवर में 246 रन बनाने होंगे।