20 साल बाद पिता टिम के नक्शेकदम पर चले बास डी लीडे, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हासिल किये 4 विकेट
नीदरलैंड के ऑलराउंडर बास डी लीडे (Bas de Leede) ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने पिता टिम के 20 साल बाद के प्रदर्शन को दोहराया। बास डी लीडे ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लिए। वहीं पिता-पुत्र ने जश्न भी एक जैसा ही मनाया। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की मदद…
नीदरलैंड के ऑलराउंडर बास डी लीडे (Bas de Leede) ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने पिता टिम के 20 साल बाद के प्रदर्शन को दोहराया। बास डी लीडे ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लिए। वहीं पिता-पुत्र ने जश्न भी एक जैसा ही मनाया। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 286 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया।
लीडे ने सबसे पहले मोहम्मद रिजवान को 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। दो गेंदों के बाद, डी लीडे ने हार्ड-हिटिंग इफ्तिखार अहमद को कप्तान और विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद डी लीडे ने 44वें ओवर की चौथी और 5वीं गेंद पर शादाब खान और हसन अली को आउट कर दिया।
Father in 2003 - Tim De Leede picked 4/35 in Netherlands' first World Cup match against India.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 6, 2023
Son in 2023 - Bas De Leede picked 4/62 in Netherlands' first World Cup match against Pakistan. pic.twitter.com/c95ZpsUOOU
पाकिस्तान के खिलाफ बास डी लीडे के प्रदर्शन ने उनके पिता टिम के 2003 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन की यादें ताजा कर दीं। टिम डी लीड ने 9.5 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए और सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह और जहीर खान को आउट किया था। भारत ने यह मैच 68 रन से जीत लिया था।