9 मार्च। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शिखर धवन का खराब फॉर्म जारी रहा और केवल 1 रन बनाकर आउट हुए। फील्डिंग के दौरान भी धवन ने उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ दिया जो बाद में भारतीय टीम के लिए हार का कारण बना।
आपको बता दें कि पिछले 15 वनडे परियों में धवन के खाते में सिर्फ 26.85 के औसत के साथ 376 रन आए हैं जो उनके खराब फॉर्म को दर्शाता है। ऐसे में भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने धवन को लेकर बात की और कहा कि शिखर धवन भारतीय टीम के लिए काफी अहम है।
संजय बांगड़ ने कहा कि शिखर धवन खराब शॉट सिलेक्शन के कारण अपना विकेट गंवा रहे हैं और वो इसमें जल्द ही सुधार कर लेंगे।
बांगड़ ने माना कि शिखर धवन वर्ल्ड कप के लिए भी काफी अहम है क्योंकि वो जिस तरह से लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन देते हैं वो भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम के लिए महत्वपूर्ण है। संजय बांगड़ ने माना है कि धवन जल्द ही फॉर्म में वापसी कर लेंगे।