ZIM के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, रोहित-विराट को आराम और इस युवा खिलाड़ी को मिला आराम
भारत 6 जुलाई से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगा। इस दौरे के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई चयन समिति ने जिम्बाब्वे के आगामी दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ज़िम्बाब्वे दौरे पर खेली जानें वाली इस सीरीज में…
भारत 6 जुलाई से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगा। इस दौरे के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई चयन समिति ने जिम्बाब्वे के आगामी दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ज़िम्बाब्वे दौरे पर खेली जानें वाली इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है जबकि अभिषेक शर्मा, रियान पराग को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को दी गयी है।