T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, कंगारू की इलेवन में इस धांसू गेंदबाज की हुई वापसी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 51वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI में एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल किया है। भारत ने अपनी प्लेइंग…
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 51वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI में एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल किया है। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। सुपर 8 का यह मैच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेले जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।