
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार, 9 जून को टीम इंडिया के घरेलू शेड्यूल में बदलाव की जानकारी दी है। गौरतलब है कि भारतीय टीम साल 2025 में 6 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूर तक वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है जिसके बाद वो साउथ अफ्रीका के साथ 14 नवंबर से लेकर 25 दिसंबर तक 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
बीसीसीआई ने ताजा जानकारी देते हुए बताया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला कोलकाता में खेला जाना था जो कि अब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट जो कि दिल्ली में खेला जाना था अब वो कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। इसके अलावा सीरीज के बाकी सभी मुकाबले तय शेड्यूल के अनुसार ही खेले जाएंगे।
भारत बनाम वेस्टइंडीज शेड्यूल
पहला टेस्ट - गुरुवार, 2 अक्टूबर (अहमदाबाद)
दूसरा टेस्ट - शुक्रवार, 10 अक्टूबर (नई
दिल्ली)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका शेड्यूल
पहला टेस्ट - शुक्रवार, 14 नवंबर (कोलकाता)
दूसरा टेस्ट - शनिवार, 22 नवंबर (गुवाहाटी)
पहला वनडे - रविवार, 30 नवंबर (रांची)
दूसरा वनडे - बुधवार, 03 दिसंबर (रायपुर)
तीसरा वनडे - शनिवार, 06 दिसंबर (विशाखापट्टनम)
पहला टी20 - मंगलवार, 9 दिसंबर (कटक)
दूसरा टी20 - गुरुवार, 11 दिसंबर (न्यू चंदीगढ़)
तीसरा टी20 - रविवार, 14 दिसंबर (धर्मशाला)
चौथा टी20 - बुधवार, 17 दिसंबर (लखनऊ)
पांचवां टी20 - शुक्रवार, 19 दिसंबर (अहमदाबाद)