अफगानिस्तान ने भारत दौरे पर खेली जानें वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि भारत ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है। फैंस टीम की घोषणा का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है। पहले खबर आ रही थी कि टीम की घोषणा कल होगी फिर खबर आयी की आज होगी। हालांकि अब खबर आ रही है कि टीम की घोषणा कल यानी 6 जनवरी को होगी।
सूत्रों के मुताबिक चयनकर्ताओं के बीच अनबन की खबर है। एक ग्रुप का लक्ष्य विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम में शामिल करना है, जबकि दूसरा वर्ल्ड कप में हार्दिक को कप्तान बनाने की मानसिकता को जारी रखना पसंद करता है। इसी टकराव के चलते आज टीम फाइनल नहीं हो पाई। चयन समिति मुद्दों पर चर्चा करने और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टी20 इंटरनेशनल टीम को अंतिम रूप देने के लिए कल मीटिंग करेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से शुरू होकर 29 जून तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज़ और संयुक्त राज्य अमेरिका करेंगे।
According to sources, there is news of a rift between the selectors. One group aims to include Virat Kohli and Rohit Sharma in the squad, while the other prefers to continue with the mindset of having Hardik as captain in the World Cup. Due to this conflict, the team couldn’t be… pic.twitter.com/9nX0MmbnN7
— CricXtra (@CricXtra_) January 6, 2024