क्या चयन समिति से होगी सलिल अंकोला की छुट्टी ? अजीत अगरकर बनेंगे वजह
अजीत अगरकर के बीसीसीआई की सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष बनने के बाद ऐसा लग रहा था कि सब कुछ सुचारू रूप से चलेगा और ऐसा हो भी रहा है लेकिन ताजा खबरों की मानें तो चयन समिति में जल्द ही एक बदलाव होने जा रहा है और इस खबर…
Advertisement
क्या चयन समिति से होगी सलिल अंकोला की छुट्टी ? अजीत अगरकर बनेंगे वजह
अजीत अगरकर के बीसीसीआई की सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष बनने के बाद ऐसा लग रहा था कि सब कुछ सुचारू रूप से चलेगा और ऐसा हो भी रहा है लेकिन ताजा खबरों की मानें तो चयन समिति में जल्द ही एक बदलाव होने जा रहा है और इस खबर ने एक बार फिर से फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल, खबरों की मानें तो पश्चिम क्षेत्र (West Zone) के चयनकर्ता और भारत के पूर्व गेंदबाज सलिल अंकोला मौजूदा चयन समिति को छोड़ सकते हैं और चौंकाने वाली बात ये है कि इसका कारण मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर हैं।