आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल और स्पिनर कुलदीप यादव को रिटेन कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली फ्रेंचाइजी ऋषभ को 18 करोड़ रुपये में, अक्षर को 14 करोड़ रुपये में और कुलदीप को 11 करोड़ रुपये में अपनी पहली पसंद के रूप में चुनना चाहती है। फ्रेंचाइजी विदेशी सितारों जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स को मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच (RTM) कार्ड का उपयोग करने पर भी विचार कर रही है।
Delhi Capitals likely to retain only 3 players (PTI):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 16, 2024
- Pant (18cr), Axar (14cr) and Kuldeep (11cr). pic.twitter.com/C2s7kIRIza
फ्रेजर-मैकगर्क को पिछले सीजन में चोटिल लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में आये। उन्होंने पिछले सीजन में ताबतोड़ बल्लेबाजी की। 22 साल के बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में खेली 9 पारियों में 234.04 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है।
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमांग बदानी को आईपीएल 2025 के लिए अपना हेड कोच नियुक्त करना चाह रही है। जुलाई में मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को हटाने के बाद, दिल्ली उनकी जगह को भरने के लिए किसी भारतीय की तलाश कर रही है।