श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने रविवार (11 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में तूफानी अर्धशतक जड़कर एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राजपक्षे ने 45 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली।
पुरुष टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मैच में नंबर 4 या उससे निचले क्रम के बल्लेबाज द्वारा खेले गई यह सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के ही कुमार संगाकारा के नाम था। संगाकारा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 2009 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में नाबाद 64 रन की पारी खेली थी।
बता दें कि भानुका राजपक्षे के शानदार अर्धशतक के दम पर श्रीलंका ने खराब शुरूआत के बाद धमाकेदार वापसी की। श्रीलंका ने अपने पहले 5 विकेट सिर्फ 58 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिए थे। राजपक्षे ने वानिंदु हसरंगा (35 रन) औऱ चमिका करुणारत्ने (नाबाद 14) के साथ मिलकर आखिरी दस ओवरों मे 103 रन बनाए। जिसके बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए।