भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण और साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स श्रीलंका के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल
श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) और पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) को अपने कोचिंग सेट-अप में नियुक्त किया है। बोर्ड ने श्रीलंका के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एलेक्स कोंटूरी को भी नियुक्त किया है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "श्रीलंका क्रिकेट…
श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) और पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) को अपने कोचिंग सेट-अप में नियुक्त किया है। बोर्ड ने श्रीलंका के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एलेक्स कोंटूरी को भी नियुक्त किया है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "श्रीलंका क्रिकेट ने चयनित क्षेत्रों में समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करके अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए लोकल कोचों, ट्रेनर्स और फिजियोथेरेपिस्टों को अच्छी ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ सबसे प्रसिद्ध प्रतिभाओं की सर्विसेज प्राप्त करने का फैसला लिया है।"
आईसीसी (CEO) ज्योफ एलार्डिस की हाल ही में देश के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और खेल मंत्री हरिन फर्नांडो से मुलाकात के बाद श्रीलंकाई बोर्ड को उम्मीद है कि उनका सस्पेंशन हटा लिया जाएगा। श्रीलंका टीम की बात की जाए तो उन्होंने ज़िम्बाब्वे को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।