पाकिस्तान के पूर्व कोचिस मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने NCA पदों से दिया इस्तीफा
मिकी आर्थर (Mickey Arthur), ग्रांट ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) और एंड्रयू पुटिक (Andrew Puttick) ने लाहौर में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। वर्ल्ड कप में हार के बाद एक बड़े बदलाव के तहत इन तीनों को सीनियर मेंस टीम में उनकी भूमिकाओं से मुक्त…
मिकी आर्थर (Mickey Arthur), ग्रांट ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) और एंड्रयू पुटिक (Andrew Puttick) ने लाहौर में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। वर्ल्ड कप में हार के बाद एक बड़े बदलाव के तहत इन तीनों को सीनियर मेंस टीम में उनकी भूमिकाओं से मुक्त कर दिया गया था और नवंबर 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट सेटअप में नई भूमिकाएँ सौंपी गईं। एनसीए में अपनी नियुक्ति से पहले, आर्थर पाकिस्तान मेंस क्रिकेट के डायरेक्टर थे, अब इस पोजीशन पर मोहम्मद हफीज निभा रहे हैं जबकि ब्रैडबर्न मुख्य कोच थे। वहीं पुटिक ने बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्य किया।
PCB ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि, "तीनों व्यक्तियों ने जनवरी 2024 के अंत तक अपनी-अपनी नौकरी छोड़ने के फैसले के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया। यह फैसला सभी स्टेकहोल्डर्स के बीच सौहार्दपूर्ण ढंग से लिया गया था। पीसीबी उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता है और उनकी सेवाओं के लिए आभारी है।"
Arthur, Bradburn and Puttick resign from their respective positions
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) January 18, 2024
Details here https://t.co/fA3HFSvICH