तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 23 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तरप्रदेश की तरफ से दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इतिहास रच दिया। वो 300 टी20 विकेट पूरे करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने।
भुवनेश्वर ने मैच में यूपी के लिए अपने दूसरे ओवर में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज यश ढुल को छह रन पर आउट कर दिया। 34 वर्षीय तेज गेंदबाज टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की कप्तानी भी कर रहे हैं। भुवी ने भारत के लिए खेले 87 टी20 इंटरनेशनल मैच में 6.96 के इकॉनमी रेट से 90 विकेट लिए है। वहीं आईपीएल में खेले 176 मैच में 7.56 के इकॉनमी से 181 लिए है।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. युजवेंद्र चहल- 305 मैच में 354 विकेट
2. पीयूष चावला- 295 मैच में 315 विकेट
3. रविचंद्रन अश्विन- 324 मैच में 310 विकेट
4. भुवनेश्वर कुमार- 287 मैच में 300 विकेट
5. जसप्रीत बुमराह- 233 मैच में 295 विकेट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में दिल्ली के खिलाफ भुवी ने 4 ओवर में 29 रन देते हुए एक विकेट लिया। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांश आर्य के शतक (43 गेंद में 102) और हिम्मत सिंह के अर्धशतक (34 गेंद में नाबाद 77) की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन का स्कोर बनाया।