भारतीय प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी, श्रेयस अय्यर की ब्रिटेन में पीठ की सफल सर्जरी हुई
भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की ब्रिटेन में पीठ की सफल सर्जरी हुई। वह पिछले कुछ समय से पीठ में चोट की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। मीडिया सूत्र ने बताया कि "श्रेयस की मंगलवार को लंदन में सफल सर्जरी हुई। बल्कि, वह कल थोडा बहुत चल…
भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की ब्रिटेन में पीठ की सफल सर्जरी हुई। वह पिछले कुछ समय से पीठ में चोट की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। मीडिया सूत्र ने बताया कि "श्रेयस की मंगलवार को लंदन में सफल सर्जरी हुई। बल्कि, वह कल थोडा बहुत चल भी पा रहे थे।"
अय्यर इस साल आईपीएल सीजन से पूरी तरफ से बाहर है। वहीं, उन्हें जून में होने वले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर रहना पड़ेगा। 28 वर्षीय बल्लेबाज को लगभग तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहना होगा। उनके बाद वह ट्रेनिंग शुरू कर सकते है और उम्मीद है कि अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप तक वह पूरी तरफ से फिट हो जाए।