'अब समय आ गया है', टी20 वर्ल्ड कप 2023 के बाद बिस्माह मारूफ ने छोड़ी पाकिस्तान टीम की कप्तानी
साउथ अफ्रीका में खेले गए वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब पाकिस्तान टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने बड़ा फैसला लेते हुए कप्तान के पद से हटने का फैसला किया है।
बिस्माह मारूफ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से लिखा, 'मेरे लिए पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करने से बड़ा…
साउथ अफ्रीका में खेले गए वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब पाकिस्तान टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने बड़ा फैसला लेते हुए कप्तान के पद से हटने का फैसला किया है।
बिस्माह मारूफ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से लिखा, 'मेरे लिए पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। अब, मुझे लगता है कि यह बदलाव का सही समय है और एक युवा कप्तान को तैयार करने का मौका है। मैं टीम और युवा कप्तान की हर तरह से सहायता, मार्गदर्शन और समर्थन करने के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा। पाकिस्तान जिंदाबाद!'
Bismah Maroof record as captain
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) March 1, 2023
ODI
Matches 34
Won 16
Lost 16
T20I
Matches 62
won 27
Lost 32
Most Runs as Captain in ODIS and T20Is
Overall a Good Captain pic.twitter.com/mZmMFZXbms
बता दें कि बिस्माह ने पाकिस्तानी टीम की 34 वनडे मुकाबलों में अगुवाई की जिसमें से उन्हें 16 में जीत और 16 में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा उन्होंने 62 टी20 मुकाबलों में भी टीम का नेतृत्व किया जिसमें पाकिस्तान ने 27 मुकाबले जीते।
There has been no bigger honour for me than leading the team. Now, I feel that it is the right time for a transition and chance to groom a young captain. I will always be there to assist, guide and support the team and the young captain in every way. Pakistan Zindabad!
— Bismah Maroof (@maroof_bismah) March 1, 2023
गौरतलब है कि बिस्माह मारूफ का यह फैसला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के बाद सामने आया है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उनक अगुवाई में पाकिस्तान ने ग्रुप बी में अपने चार मुकाबलों में से महज एक में जीत हासिल की थी।