IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की संभली हुई शुरुआत, चायकाल तक भारत को बस एक सफलता
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के चायकाल के समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक विकेट पर 71 रन बना लिए है। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा (33 रन) और मार्नस लाबुशेन (16 रन) क्रीज पर बने हुए हैं। टी तक ऑस्ट्रेलिया…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के चायकाल के समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक विकेट पर 71 रन बना लिए है। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा (33 रन) और मार्नस लाबुशेन (16 रन) क्रीज पर बने हुए हैं। टी तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ट्रैविस हेड के रूप में एक मात्र विकेट गंवाया है। भारत की ओर से रवीन्द्र जडेजा ने एक विकेट लिए है। जडेजा के अलावा अभी तक किसी और गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली है।
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद पूरी भारतीय टीम लंच के ठीक बाद 109 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहेमैन ने पांच विकेट चटकाए।