SA vs ZIM 1st T20I: ब्रेविस और हरमन की तेज़ पारियों से साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर ट्राई-सीरीज़ की शुरुआत की जीत के साथ
SA vs ZIM 1st T20I Highlights: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए टी20 ट्राई-सीरीज़ के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज़ किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे ने कप्तान सिकंदर रज़ा की नाबाद 54 रनों की पारी के दम पर…
SA vs ZIM 1st T20I Highlights: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए टी20 ट्राई-सीरीज़ के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज़ किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे ने कप्तान सिकंदर रज़ा की नाबाद 54 रनों की पारी के दम पर 141/6 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस (41) और रुबिन हरमन (45) की साझेदारी के दम पर 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जॉर्ज लिंडे ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके।