लारा ने उन 4 खिलाड़ियों के नाम का किया खुलासा जो तोड़ सकते है उनकी 400 रन की पारी का रिकॉर्ड, दो भारतीय भी शामिल
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम है। बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट पारी में नाबाद 400 रन बनाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। उनकी इस…
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम है। बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट पारी में नाबाद 400 रन बनाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। उनकी इस पारी का रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। अब लारा ने उन 4 बल्लेबाजों का नाम बताया है जो उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते है। उन्होंने जैक क्रॉली हैरी ब्रूक, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का नाम लिया है।