Advertisement
Advertisement
Advertisement

लारा ने उन 4 खिलाड़ियों के नाम का किया खुलासा जो तोड़ सकते है उनकी 400 रन की पारी का रिकॉर्ड, दो भारतीय भी शामिल

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने उन 4 खिलाड़ियों का नाम बताया है जो टेस्ट क्रिकेट में उनके 400 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड तोड़ सकते है।

Advertisement
लारा ने उन 4 खिलाड़ियों के नाम का किया खुलासा जो तोड़ सकते है उनकी 400 रन की पारी का रिकॉर्ड, दो भारती
लारा ने उन 4 खिलाड़ियों के नाम का किया खुलासा जो तोड़ सकते है उनकी 400 रन की पारी का रिकॉर्ड, दो भारती (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 11, 2024 • 06:45 PM

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम है। बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट पारी में नाबाद 400 रन बनाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। उनकी इस पारी का रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। अब  लारा ने उन 4 बल्लेबाजों का नाम बताया है जो उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते है। उन्होंने जैक क्रॉली हैरी ब्रूक, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का नाम लिया है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 11, 2024 • 06:45 PM

लारा ने कहा, "मेरे समय में ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने चुनौती दी, या कम से कम 300 रन के आंकड़े को पार किया- वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, इंजमाम-उल-हक, सनथ जयसूर्या, वे काफी आक्रामक खिलाड़ी थे। आज आपके पास कितने आक्रामक खिलाड़ी खेल रहे हैं? खासकर इंग्लैंड टीम में। जैक क्रॉली और हैरी ब्रूक। शायद भारतीय टीम में ? यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल। अगर उन्हें सही स्थिति मिल जाए, तो रिकॉर्ड टूट सकता हैं।''

Trending

आपको बता दे क्रॉली और ब्रूक ने खेल की साहसिक और आक्रामक 'बैज़बॉल' शैली अपनाई है, जो लारा के खेल के दिनों के आक्रामक दृष्टिकोण की याद दिलाती है। इंग्लैंड के ये दोनों बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी आक्रामक अंदाज में खेल रहे है। दूसरी ओर, यशस्वी लारा की आक्रामक बल्लेबाजी शैली का एक प्रमुख उदाहरण बनकर उभरे हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन में स्पष्ट था, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 700 से अधिक रन बनाए। 

वो इस सीरीज में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। दूसरी तरफ दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल अभी तक टेस्ट क्रिकेट में लगातार इतनी ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच पाए हैं। उनका हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 128 है, जो क्षमता दर्शाता है, लेकिन इस युवा बल्लेबाज को रेड-बॉल क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने के लिए अधिक अवसरों और अनुभव की आवश्यकता है।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

आपको बता दे यशस्वी और गिल दोनों इस समय ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर पहला मैच हार गया था, लेकिन फिर शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। गिल इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे है। 

Advertisement

Advertisement