एडिलेड, 17 दिसम्बर - ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन फिट हो गए हैं और वह भारत के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू मुकाबले में डेब्यू कर रहे हैं। आस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने कहा था कि ग्रीन का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। गुरुवार को ग्रीन ने फिटनेस टेस्ट पास किया और मैच से पहले पैट कमिंस ने उन्हें बैगी ग्रीन पहनाकर उनके आधिकारिक तौर पर डेब्यू की घोषणा कर दी।
आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा एक दिन पहले ही कहा था कि ग्रीन गुरुवार को पहले टेस्ट से पदार्पण करेंगे। पेन ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ग्रीन एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलेंगे और चार ओवर से ज्यादा का स्पेल डालेंगे, यह सीमा वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए उनके लिए तय की गई है।
पहले कहा जा रहा था कि ग्रीन पारी की शुरुआत करत सकते हैं लेकिन अब टीम प्रबंधन ने ग्रीन को छठे क्रम पर खिलाने का फैसला किया।
ग्रीन को दूसरे अभ्यास मैच में सिर में चोट लग गई थी और इसी के चलते वह कनकशन के कारण टीम से बाहर हो गए थे। इसी चोट के चलते उनके पहले टेस्ट में खेलने पर संशय था। मंगलवार को उनका टेस्ट हुआ जिसे उन्होंने पास कर लिया था।
आईएएनएस