39 गेंदों में शतक, अश्विन-पथिराना की पिटाई और इतिहास रचते प्रियांश आर्य!
आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला और पंजाब किंग्स का नया हीरो — प्रियांश आर्य! जी हां, इस मैच में जैसे ही पहली गेंद फेंकी गई, प्रियांश ने खलील अहमद की बॉल पर छक्का मारकर बता दिया था कि आज कुछ खास होने वाला है। और हुआ भी कुछ वैसा ही…
Advertisement
39 गेंदों में शतक, अश्विन-पथिराना की पिटाई और इतिहास रचते प्रियांश आर्य!
आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला और पंजाब किंग्स का नया हीरो — प्रियांश आर्य! जी हां, इस मैच में जैसे ही पहली गेंद फेंकी गई, प्रियांश ने खलील अहमद की बॉल पर छक्का मारकर बता दिया था कि आज कुछ खास होने वाला है। और हुआ भी कुछ वैसा ही — ताबड़तोड़ अंदाज़ में 39 गेंदों में ठोक दिया शतक।