भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा ने 7 गेंद खेली और बिना खाता खोले नाथन लियोन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। पुजारा 100वें टेस्ट में 0 पर आउट होने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं।
इससे पहले साल 1988 में दिलीप वेंगसरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अपने 100वें टेस्ट में 0 पर आउट हुए थे। बता दें कि पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें खिलाड़ी हैं।
पुजारा और वेंगसरकर के अलावा एलन बॉर्डर, कॉर्टनी वॉल्श,मार्क टेलर,स्टीफन फ्लेमिंग. ब्रैंडन मैकुलम और एलिस्टर कुक भी अपने 100वें टेस्ट में 0 पर आउट हुए हैं।
पुजारा के पास दूसरी पारी में अपना रिकॉर्ड बेहतर करने का मौका होगा। भारतीय क्रिकेट के 90 साल के टेस्ट इतिहास में कोई भी खिलाड़ी 100वें टेस्ट में शतक नहीं जड़ पाया है।
Bagging a duck in their 100th Test
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 18, 2023
Dilip Vengsarkar
Allan Border
Courtney Walsh
Mark Taylor
Stephen Fleming
Brendon McCullum
Alastair Cook
Cheteshwar Pujara#INDvAUS #CheteshwarPujara