20 रन के अंदर 4 विकेट लेकर नाथन नियोन ने बरपाया कहर, टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला
भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के समय तक 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी बी 175 रन पीछे है। पहला सत्र खत्म होने पर विराट कोहली (14) और…
भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के समय तक 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी बी 175 रन पीछे है। पहला सत्र खत्म होने पर विराट कोहली (14) और रविंद्र जडेजा (15) नाबाद पवेलियन लौटे।
भारतीय टीम दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 21 रन के आगे खेलने से उतरी थी। 46 रन के कुल स्कोर पर केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद अगले 20 रन के अंदर चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी आउट होकर पवेलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए चारों विकेट नाथन लियोन ने झटके।
2nd Test, Day 2 (Lunch)
Australia - 263/10
Indian -88/4
Scorecard @ https://t.co/JWAe6oxCCH#IndvsAus pic.twitter.com/inN1zFSB5o— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 18, 2023