भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारत में 12000 फर्स्ट क्लास रन पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले वसीफ जाफर ने ही यह कारनामा किया है, जिनके नाम 14609 रन दर्ज हैं।
आंध्र प्रदेश के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2022-23 के मुकाबले में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए पुजारा ने यह रिकॉर्ड बनाया। इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने 91 रन बनाए।
पुजारा ने अब तक 145 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनकी औसत 60 के करीब है। इसमें 36 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए चुनी गई टीम में पुजारा शामिल हैं।
Cheteshwar Pujara completes 12000 runs in First Class cricket in India in his 145th match with a near 60 average, 36 hundreds and 48 half-centuries!@sportstarweb#RanjiTrophy pic.twitter.com/CyX5wttOfc
— Lalith Kalidas (@lal__kal) January 20, 2023