IPL Auction: आखिरकार बिके क्रिस गेल, इस टीम ने सिर्फ 2 करोड़ में खरीदा
28 फरवरी,(CRICKETNMORE)। टी20 क्रिकेट का सबसे बड़े खिलाड़ी क्रिस गेल को आखिरकार आईपीएल 2018 में एक खरीदार मिल गया। किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुएप में खरीदा। बता दें कि नीलामी के दौरान दो बार गेल के नाम पर बोली लेगी, लेकिन किसी भी…
Advertisement
Chirs Gayle Sold to King XI Punjab for 2 Crore
28 फरवरी,(CRICKETNMORE)। टी20 क्रिकेट का सबसे बड़े खिलाड़ी क्रिस गेल को आखिरकार आईपीएल 2018 में एक खरीदार मिल गया। किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुएप में खरीदा। बता दें कि नीलामी के दौरान दो बार गेल के नाम पर बोली लेगी, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। अंत में कुछ टीमों ने उन्हें वापस नीलामी के लिए बुलाया और पंजाब ने मौका पाते ही उन्हें सबसे पहले खरीद लिया। क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 11000 रन बनाए हैं।