28 फरवरी,(CRICKETNMORE)। जॉस बटलर के तूफानी शतक के दम पर इंग्लैंड ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 29 रनो से हरा दिया। इंग्लैंड के 418 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 48 ओवर में 389 रनों पर ऑल आउट हो गई।
वेस्टइंडीज भले ही मैच हार गई लेकिन टीम के ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी धमाकेदार पारी से इतिहास रच दिया।
गेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों में 11 चौकों और 14 छक्कों की मदद से 162 रन बनाए। इसके साथ वही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 छक्के पूरे कर लिए। गेल ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।
गेल ने नाम इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में 506 छक्के दर्ज हैं। जिसमें उन्होंने टेस्ट में 98, टी-20 में 103 औऱ वनडे क्रिकेट में 305 छक्के दर्ज हैं।
बता दें कि इस सीरीज में गेल शानदार फॉर्म मे हैं और अब तक तीन वनडे मैचों में 30 छक्के जड़ चुके हैं।
SIX No.500 across all International formats for CHRIS GAYLE! The first player to hit 500 sixes in International cricket. He has also completed 10000 runs in ODI cricket. #WIvENG
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 27, 2019