
7 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रविवार (7 अप्रैल) को होने वाले आईपीएल 2018 के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
टी20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज गेल अगर इस मुकाबले में 7 चौके मार लेते हैं तो वह आईपीएल में अपने 300 चौके पूरे कर लेंगे। वो आईपीएल मे ये कारनामा करन वाले दसवें बल्लेबाज होंगे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
गौरतलब है कि आईपीएल मे सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम ही है। उन्होंने अब तक खेले गए 101 मैचों में 3626 रन बनाए हैं और इस दौरान 265 छक्के और 293 छक्के जड़े हैं।
गेल ने अब तक खेले गए 323 मैचों में 110068 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक औऱ 67 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 835 चौके और 819 छक्के लगाए हैं।